HMD Global ने भारत में HMD 130 Music और HMD 150 Music फीचर फोन्स लॉन्च कर दिए हैं। ये बजट-फ्रेंडली 2G डिवाइसेज खासतौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए पेश की गई हैं, जिनमें डेडिकेटेड म्यूजिक कंट्रोल्स दिए गए हैं। HMD 130 Music की कीमत 1,899 रुपये और HMD 150 Music की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है। ये दोनों डिवाइसेज देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स, HMD की आधिकारिक वेबसाइट और विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। फोन कई कलर ऑप्शंस में आते हैं, जिसमें HMD 150 Music को लाइन ब्लू, डार्क ग्रे और पर्पल, जबकि HMD 130 Music को डार्क ग्रे, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन मिलते हैं।
HMD Global ने भारत में HMD 130 Music और HMD 150 Music फीचर फोन्स लॉन्च कर दिए हैं। ये बजट-फ्रेंडली 2G डिवाइसेज खासतौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए पेश की गई हैं, जिनमें डेडिकेटेड म्यूजिक कंट्रोल्स दिए गए हैं। HMD 130 Music की कीमत 1,899 रुपये और HMD 150 Music की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है। ये दोनों डिवाइसेज देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स, HMD की आधिकारिक वेबसाइट और विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। फोन कई कलर ऑप्शंस में आते हैं, जिसमें HMD 150 Music को लाइन ब्लू, डार्क ग्रे और पर्पल, जबकि HMD 130 Music को डार्क ग्रे, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन मिलते हैं।
More Stories
BSNL ने जोड़े 55 लाख नए सब्सक्राइबर्स, सरकार कर रही कंपनी को मुनाफे में लाने की कोशिश
Realme के GT 7 में होगी 7,000mAh की दमदार बैटरी
अब WhatsApp पर AI बताएगा क्या बात करनी है! टेस्टिंग में नया फीचर