HMD Barbie Phone की भारत में सेल शुरू, मात्र 7999 रुपये में डबल डिस्प्ले के साथ ऐसे फीचर्स

HMD Barbie Phone आज से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Barbie Phone की कीमत 7,999 रुपये है और यह फोन सिर्फ पावर पिंक कलर में आता है। Barbie Phone में 2.8 इंच की QVGA इनर डिस्प्ले और 1.77 इंच की QQVGA कवर डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर है। एचएमडी बार्बी फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।