HMD Hyper में होगा 50MP सेल्‍फी कैमरा, 8GB रैम, OLED डिस्‍प्‍ले

HMD एक नई डिवाइस HMD Hyper पर काम कर रही है। कुछ दिन पहले लीक्‍स में दावा किया गया था कि फोन में 120Hz का OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिजाइन भी सामने आया था, जिसमें येलो कलर वेरिएंट शामिल था। अब पता चला है कि यह टेल, रेड और ग्रे कलर्स में भी आ सकता है। फोन में 50 एमपी का सेल्‍फी कैमरा होगा। मेन कैमरा भी 50 एमपी का होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा।

Related Post