Honor भारत से नहीं लेगी विदाई! 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी

Honor India भारत में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। डेवलपमेंट ने उन सभी अकटलों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि कंपनी भारत से अपना बिजनेस समेट रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने जुलाई 2020 में भारत के अंदर Honor 9A और 9S को लॉन्च किया। उसके बाद से कंपनी मार्केट से नदारद रही। बावजूद इसके कंपनी ने मौजूदगी खत्म नहीं की।