Honor ने जानकारी दी है कि Honor 400 सीरीज के स्मार्टफोन्स स्टैटिक फोटो से 5 सेकंड तक के मूविंग वीडियो और एनिमेटेड फोटो जनरेट कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह फीचर खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया मैनेजर्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए काफी काम का साबित होगा, क्योंकि वो कुछ ही सेकंड में विजुअल कंटेंट तैयार कर पाएंगे। Veo 2 और Honor के को-डेवलप किए गए इस AI फीचर को फिलहाल ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं है, लेकिन Honor ने साफ किया है कि यूज़र डेटा AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
- Editor in विविध
Honor 400 सीरीज में मिलेगा मजेदार AI फीचर, फोटो बन जाएगा वीडियो!
Leave a Comment
Related Post