Honor जल्द ही Honor 400 सीरीज पेश करने वाला है। हाल ही में Honor 400 Lite मॉडल नंबर ABR-NX1 के साथ नजर आया है। लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट पर काम करेगा, जिसमें 2.2GHz पर चलने वाले 2 Cortex-A78 कोर वाला CPU और 2GHz पर चलने वाले 6 Cortex-A55 कोर हैं। यह चिप पहले Moto G55 और Redmi Note 14 में नजर आया है।