Honor Band 10 स्मार्टबैंड में मिलता है 14 दिन की बैटरी बैकअप और AMOLED डिस्प्ले, इस कीमत पर हुआ लॉन्च

Honor ने बुधवार को चीन में अपना नया फिटनेस ट्रैकर Honor Band 10 लॉन्च किया। नया बैंड सिर्फ 8.99mm पतला है और इसका ड्यूल-कर्व डिजाइन इसे बाकी ट्रैकर्स से थोड़ा अलग बनाता है। Honor Band 10 को चीन में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 249 युआन (करीब 2,850 रुपये) और NFC वर्जन की कीमत 299 युआन (करीब 3,400 रुपये) रखी गई है।