Honor Magic 7 Lite फोन Snapdragon 6 Gen 1, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च, सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर

Honor के एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर BRP-NX1M के साथ देखा गया है, जिसे Magic 7 Lite के साथ जोड़ा जा रहा है। लिस्टिंग दिखाती है कि इसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ टेस्ट किया गया था, जिसमें चार कोर को 1.8GHz और अन्य चार को 2.21GHz पर क्लॉक किया गया था। मदरबोर्ड का कोडनेम ‘Parrot’ था। इस सिस्टम को Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ जोड़ा जा रहा है।

Related Post