Honor ने बुधवार, 18 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर अपकमिंग Magic 7 RSR Porsche Design की लॉन्च डेट की घोषणा की। कंपनी ने इसके 23 दिसंबर को चीन में पेश होने की पुष्टी की है। अपने पिछली जनरेशन के मॉडल के समान ही नए मॉडल में भी मेटल फिनिश और सिग्नेचर हेक्सागोनल और मैट्रिक्स स्टाइल डिजाइन शामिल होगा। नई जनरेशन के मॉडल को प्रोवेंस पर्पल और ओनिक्स ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।