Honor Magic 7 RSR Porsche Design 24GB रैम, 1TB स्टोरेज, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor Magic 7 RSR Porsche Design को यूरोप में लॉन्च किया गया है। यह Magic 7 सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो लुक में सीरीज के Pro मॉडल से थोड़ा अलग है, क्योंकि इसे Porsche Design के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसका डिज़ाइन पॉर्श की स्पोर्ट्स कारों से प्रेरित है। फोन का बैक पैनल पॉर्श वाहनों की हुड लाइनों के आकार का है। Honor Magic 7 RSR Porsche Design को यूरोप में केवल एक 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,799 यूरो (करीब 1,60,500 रुपये) रखी गई है।