Honor Pad X9a को टैबलेट सेग्मेंट में कंपनी ने लेटेस्ट एडिशन के रूप में लॉन्च किया है। Honor का यह नया टैबलेट 11.5 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह कनेक्टिविटी के लिए WiFi और ब्लूटूथ सपोर्ट से लैस है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है और 8300mAh की बैटरी है। यह एंड्रायड 15 आधारित MagicOS 9.0 स्किन पर रन करता है