Honor ने आज अमेजन पर अपने लैंडिंग पेज को लाइव करके एक नए डिवाइस के लॉन्च की जानकारी प्रदान की है। हालांकि, पेज से फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टीजर इमेज से पता चला है कि कंपनी इस महीने बीते साल के Honor X9b 5G के अपग्रेड के तौर पर Honor X9c 5G की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। X9c 5G की अमेजन पेज पर उपलब्ध फोटो से पता चला है कि इसमें OIS+EIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा है।
Honor X9c 5G पेज हुआ अमेजन पर लाइव, जल्द होगा भारत में लॉन्च!
Leave a Comment
Related Post