HP Victus 15: भारत में लॉन्च हुआ AMD Ryzen प्रोसेसर, 16GB रैम, Nvidia RTX 4060 GPU वाला गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत

HP Victus 15 गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया गया है। यह AMD Ryzen 8945HS प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ AI क्षमता और डेडिकेटिड NPU मिलता है। इसमें Nvidia RTX 4060 ग्राफिक्स शामिल है। HP Victus 15 (fb3025AX) की भारत में कीमत 1,12,990 रुपये से शुरू होती है। कंपनी का कहना है कि इसे HP की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon इंडिया के जरिए खरीदा जा सकता है। गेमिंग लैपटॉप को केवल ब्लू कलर में पेश किया गया है।