Huawei की ओर से जल्द ही इसका नया फिटनेट बैंड Huawei Band 10 और हुक-स्टाइल ईयरबड्स पेश किए जा सकते हैं। कंपनी इन दोनों ही डिवाइसेज को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। हालांकि हो सकता है रिलीज की डेट अप्रैल तक भी एक्सटेंड हो जाए। Huawei Band 10 को ग्लोबल सर्टिफिकेशन डेटाबेस में स्पॉट किया जा चुका है। ईयर-हुक ईयरबड्स को कंपनी FreeArc के नाम से लॉन्च कर सकती है।