Huawei Pura 70 Ultra फोन नए Red, Black रंगों में हुआ लॉन्च, 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग से लैस

Huawei ने अपने स्मार्टफोन Huawei Pura 70 Ultra को नए रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। कंपनी ने चाइनीज न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में ये नए कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। दोनों ही वेरिएंट्स में कंपनी बैक पैनल में चेक लेदर फिनिश दिया है। फोन में 6.8 इंच का क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।