Hyundai Inster Cross EV हुई 360 किलोमीटर रेंज के साथ लॉन्च, मात्र 30 मिनट में होगी 80% चार्ज

Hyundai ने अपनी नई ईवी Inster Cross EV को पेश किया है। Inster Cross EV में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। पहला 42kWh बैटरी पैक 300 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करता है, वहीं 49kWh बैटरी पैक 360 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। दोनों बैटरी ऑप्शन फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं, जिससे व्हीकल 10 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। Cross EV में हुंडई का एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है।

Related Post