भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को भारत में 8 हजार से ज्यादा अकाउंट्स ब्लॉक करने का ऑर्डर दिया है। X की ओर से ये कार्रवाई सरकार के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने के बाद की गई है। X का कहना है कि वे सरकार की इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ भारत में अपने प्लेटफॉर्म को बनाए रखने के लिए आदेशों का पालन करने का फैसला किया।