Infinix Zero Flip को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन है। इसमें 6.9 इंच का LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले है। बाहर की ओर 3.64 इंच का एक और डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से पावर्ड है। 8GB रैम इसमें दी गई है। कीमत 8GB + 512GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये है। सेल 24 अक्टूबर से होगी।
Infinix का पहला फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip भारत में लॉन्च, दाम Rs 50 हजार से कम!
Leave a Comment
Related Post