Infinix जल्द GT सीरीज में नया स्मार्टफोन GT 30 Pro जोड़ने वाली है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है जो गेमिंग, हाई-परफॉर्मेंस और AI एक्सपीरियंस को एक ही डिवाइस में चाहते हैं। फोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। यह डिवाइस GT 30 Pro Gaming Master Edition के साथ आ सकता है, जिसमें एक्स्ट्रा गेमिंग एसेसरीज दी गई हैं ताकि यूजर को कम्पलीट गेमिंग इकोसिस्टम का एक्सपीरियंस मिल सके। अब, एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आने से पहले इसे मलेशिया में पेश कर दिया गया है।
Infinix जल्द GT सीरीज में नया स्मार्टफोन GT 30 Pro जोड़ने वाली है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है जो गेमिंग, हाई-परफॉर्मेंस और AI एक्सपीरियंस को एक ही डिवाइस में चाहते हैं। फोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। यह डिवाइस GT 30 Pro Gaming Master Edition के साथ आ सकता है, जिसमें एक्स्ट्रा गेमिंग एसेसरीज दी गई हैं ताकि यूजर को कम्पलीट गेमिंग इकोसिस्टम का एक्सपीरियंस मिल सके। अब, एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आने से पहले इसे मलेशिया में पेश कर दिया गया है।
More Stories
Apple ने ये iPhone और iPad विंटेज और पुराने मॉडल की लिस्ट में किए शामिल
Vodafone Idea ने फैमिली प्लान किया अपडेट, 299 रुपये में ऐड कर पाएंगे मेंबर्स
OnePlus 15 में होगी 7000mAh से बड़ी बैटरी, 100W चार्जिंग, फ्लैट स्क्रीन और यह धांसू प्रोसेसर! जानें डिटेल