Infinix Note 50 Pro+ की फोटो हुईं लीक, 20 मार्च को देगा दस्तक! जानें सबकुछ

Infinix जल्द ही Infinix Note 50 Pro+ को पेश करने वाला है। Infinix Note 50 Pro+ में फ्लैट फ्रेम के साथ एक फुल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है। Note 50 Pro+ में सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में पंच-होल है। वहीं फोन के दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम की हैं। नीचे की ओर इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल के साथ सिम कार्ड स्लॉट है।