Infinix XPad Launched : 11 इंच डिस्‍प्‍ले, 7000mAh बैटरी के साथ इनफ‍िनिक्‍स का पहला टैब भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस

इनफ‍िनिक्‍स ने भारत में अपना पहला टैबलेट Infinix XPad LTE लॉन्‍च कर दिया है। यह मेटल यूनिबॉडी डिजाइन, 11 इंच के फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले, 8जीबी तक रैम, 7 हजार एमएएच बैटरी जैसी खूबियों से पैक है। इसमें 256 जीबी तक स्‍टोरेज दिया गया है। 4 स्‍टीरियो स्‍पीकर हैं और WIDVINE L1+ सपोर्ट है। मीडियाटेक का G99 प्रोसेसर इसमें है और यह 4G सिम को भी सपोर्ट करता है। दाम 4GB + 128GB मॉडल के लिए 10,999 रुपये है।

Related Post