Infinix जल्द ही अपने पहले फ्लिप फोन Zero Flip को लॉन्च करने जा रही है। नए लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, फोन में 3.6 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। अनफोल्ड करने पर इसमें 6.9 इंच का AMOLED पैनल मिल सकता है। रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। अनफोल्ड करने पर केवल 7.64mm मोटा होगा। जबकि फोल्ड करने पर यह 16.04mm मोटा होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा।