Instagram करेगा AI के जरिए वयस्कों के तौर पर उपयोग होने वाले टीनेज अकाउंट की पहचान

Instagram पर उन किशोरों की पहचान करने के लिए AI बेस्ड आयु पहचान (टूल के उपयोग की टेस्टिंग कर रहा है, जिन्होंने अकाउंट में अपनी गलत आयु दर्ज की है। एक ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया कि उसने ऐप का उपयोग करने वाले किशोरों का पता लगाने के लिए AI टूल की टेस्टिंग शुरू की है। Instagram का मानना है कि इस कैपेसिटी में टेक्नोलॉजी का उपयोग करना उसके लिए नया है।

Related Post