Instagram ने करा दी मौज! अब अपलोड कर सकेंगे 3 मिनट तक लंबी रील्‍स, और क्‍या नया? जानें

इंस्‍टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने बताया है कि इंस्‍टा पर अब रील्स की मैक्सिमम लेंथ को बढ़ाकर तीन मिनट किया जा रहा है। यह बदलाव उन क्र‍िएटर्स के लिए गुड न्‍यूज है, जो इंस्‍टा पर लंबी रील्‍स पर अपलोड करना चाहते हैं। पहले यह लिमिट 90 सेकंड यानी डेढ़ मिनट तक थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। गौरतलब है कि यूट्यूब ने भी पिछले साल शॉर्ट्स की लेंथ को तीन मिनट तक बढ़ा दिया था।