iPhone न खरीदें ऐसे यूजर्स! ये रहे 3 बड़े कारण

Apple के iPhones दुनियाभर में पॉपुलर हैं। आईफोन की प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, सॉफ्टवेयर सपोर्ट, और एपल का ईकोसिस्टम इन डिवाइसेज को लुभावना बनाता है। लेकिन आईफोन सभी यूजर्स के लिए नहीं हैं। कस्टमाइजेशन चाहने वाले यूजर्स यहां निराश हो सकते हैं। आईफोन केवल प्रीमियम बजट में आते हैं। यहां लो-बजट ऑप्शन नहीं है। आईफोन में यूजर को ओपन ईकोसिस्टम नहीं मिल पाता है।