iPhone 16 के केस कवर लॉन्‍च, मिलेगा MagSafe सपोर्ट, जानें प्राइस

iPhone 16 सीरीज के लॉन्‍च के साथ ही इनके केस कवर को पेश कर दिया है। ये MagSafe और कैमरा कंट्रोल को सपोर्ट करते हैं। इनमें सॉफ्ट माइक्रोफाइबर लाइनिंग दी गई है। किसी भी झटके को ऑब्‍जर्ब करने के लिए फ्लैसिबल साइडवॉल मिलती है। इनका नाम Beats केस है। भारत में दाम 4,900 रुपये हैं। इन्‍हें apple.com/in से ऑर्डर किया जा सकता है। ये चार कलर्स- मिड नाइट ब्‍लैक, सम‍िट स्‍टोन, रिप्‍टाइड ब्‍लू और सनसेट पर्पल में आते हैं।

Related Post