iPhone 16 के बाद इंडोनेशिया में पिक्‍सल स्‍मार्टफोन्‍स की सेल भी बंद, क्‍या है वजह? जानें

इंडोनेशिया में उन स्‍मार्टफोन्‍स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो गूगल की पैरंट कंपनी अल्‍फाबेट ने बनाए हैं। कुछ दिनों पहले ही इस देश ने iPhone 16 की सेल पर भी बैन लगाया था। दरअसल, इंडोनेश‍िया में ऐसे नियम हैं, जिनके तहत देश में स्‍मार्टफोन बेचने वाली कंपनी को कम से कम 40 फीसदी पुर्जे स्‍थानीय स्‍तर पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग करने होते हैं। गूगल ने नियम का पालन नहीं किया।

Related Post