iPhone 16 Pro Max vs Xiaomi 14 Ultra: किसमें है कितना दम

आईफोन 16 प्रो मैक्स में ग्लास का फ्रंट और रियर पैनल और टाइटेनियम फ्रेम है। इससे ड्यूरेबिलिटी बढ़ती है और यह प्रीमियम लुक देता है। इसके विपरीत, Xiaomi 14 Ultra का रियर पैनल ग्लास या इको-फ्रेंडली लेदर का है और इसका फ्रेम टाइटेनियम या एल्युमीनियम अलॉय से बना है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को मैटीरियल्स के बीच चुनने का विकल्प मिलता है।

Related Post