iPhone 16e की OnePlus 13 से टक्कर, जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया, जिसकी टक्कर OnePlus 13 से हो रही है। iPhone 16e में 6.1 इंच की OLED 460ppi सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। वहीं OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दी गई है। iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये और OnePlus 13 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है।