iPhone SE 4 का डिजाइन एक डमी यूनिट के माध्यम से लीक हो गया है। फोन एपल के पुराने हैंडसेट के डिजाइन से मेल खाता नजर आता है। फोन में 6.06 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह A18 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन में रियर में 48MP मेन कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए यह 12MP फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है।