IPL 2025 में आज डबल हेडर दिन है। टूर्नामेंट का आज 53वां और 54वां मैच होने वाला है। पहला मैच कोलकाता और राजस्थान की टीमों, यानी KKR vs RR के बीच होगा। दूसरा मैच पंजाब और लखनऊ टीमों के बीच यानी PBKS vs LSG का होगा। KKR vs RR मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। जबकि PBKS vs LSG मैच शाम के समय 7.30PM पर शुरू होगा।