iQOO 14 और Neo 11 फोन में मिलेगी 7500mAh तक बैटरी! लीक में बड़ा खुलासा

iQOO 14 सीरीज को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। कंपनी इस सीरीज को 2026 में पेश कर सकती है। iQOO 14 और iQOO 14 Pro में 7000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। जबकि iQOO 13 में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी है। हालांकि चार्जिंग स्पीड पुरानी सीरीज की तरह समान रह सकती है। वहीं, iQOO Neo 11 में 7500mAh बैटरी आ सकती है।