iQOO Neo 10 Pro+ हो रहा 20 मई को लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस का हो गया पहले ही खुलासा

iQOO Neo 10 Pro+ की कीमत चीन में लगभग 3,500 युआन (लगभग 41,361 रुपये) होने की संभावना है। हाई-एंड फ्लैगशिप के तौर पर पेश किए जाने वाले iQOO Neo 10 Pro+ के बारे में दावा किया गया है कि यह अपनी कैटेगरी का इकलौता फोन है जिसमें 2K OLED फ्लैट डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है। iQOO Neo 10 Pro+ में 6.82 इंच की 2K OLED डिस्प्ले होगी।