iQOO Neo 10R भारत में जल्द होगा लॉन्च, Rs 30 हजार से कम होगी कीमत! स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक

iQOO इंडिया के हेड निपुन मार्या ने एक नए iQOO डिवाइस को X पर टीज किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने स्मार्टफोन मॉडल का नाम नहीं लिया है, लेकिन टेक्स्ट में हर एक ‘R’ अक्षर को बोल्ड किया है, जो इशारा देता है कि यहां Neo 10R की बात की जा रही है। पोस्ट में लॉन्च टाइमलाइन या इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है।