iQOO Z10 भारत में होगा 11 अप्रैल को लॉन्च, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

iQOO भारतीय बाजार में 11 अप्रैल को iQOO Z10 लॉन्च करेगा। iQOO और कंपनी के भारत के सीईओ निपुण मार्या ने अपने एक्स हैंडल के जरिए आगामी फोन की लॉन्च तारीख टीज की है। यहां स्मार्टफोन के 7,300mAh की बैटरी के साथ आने की पुष्टि हुई है। ब्रांड का दावा है कि भारत में किसी भी स्मार्टफोन पर यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी। इसी बीच ऑफिशियल टीजर ने iQOO Z10 के रियर डिजाइन का भी खुलासा किया है।