iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी

यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष चीन में पेश किए गए iQOO Z9 Turbo+ की जगह ले सकता है। Z10 Turbo Proमें 7,500 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ मिल सकती है। हाल ही iQOO 13 को लॉन्च किया गया था। इसमें Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है।