ISRO रचेगी इतिहास! यूरोपियन स्पेस एजेंसी के साथ लॉन्च करेगी Proba-3 मिशन, जानें क्यों है इतना खास?

भारत की स्पेस रिसर्च संस्था ISRO 4 दिसंबर को यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के साथ मिलकर Proba-3 मिशन लॉन्च करेगी। यह पहला ऐसा मिशन होगा जिसमें 2 स्पेसक्राफ्ट एकसाथ एक सटीक गठन में उड़ेंगे। यह मिशन एक कारनामा होगा क्योंकि यह सूर्य के वायुमंडल की स्टडी में मदद करेगा जिसे कोरोना (corona) कहते हैं। सूरज को पहली बार इतने करीब से देखा जाएगा।