itel Alpha Pro स्मार्टवॉच भारत में Rs 1,649 में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलती है 7 दिन

itel ने नई स्मार्टवॉच Alpha Pro को मात्र 1,649 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED पैनल है और 300mAh बैटरी है। यह सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चल सकती है। इसमें कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, SpO2 का सपोर्ट है। यह वॉटर रसिस्टेंट है और Bluetooth 5.3 से लैस है।

Related Post