itel ने फीचर फोन बाजार में अपने पहले फ्लिप कीपैड फोन ‘Flip 1’ को लॉन्च किया है। डिवाइस स्लीक डिजाइन के साथ आता है और दिखने में आपको Samsung Galaxy Z Flip 6 की याद दिलाएगा। इसमें 2.4-इंच का डिस्प्ले मिलता है। रियर में एक VGA कैमरा दिया गया है और साथ ही 1200mAh की बैटरी फिट की गई है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
itel Flip 1: 2,499 रुपये में लॉन्च हुआ 7 दिन का बैटरी बैकअप देने वाला आईटेल का फ्लिप फीचर फोन, जानें कीमत
Leave a Comment
Related Post