Jio ने 189 रुपये और 479 रुपये के प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी ने इन्हें अपनी वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है। प्लान बंद किए जाने की इस जानकारी को सबसे पहले टेलीकॉमटॉक द्वारा शेयर किया गया था। 189 रुपये के प्लान की पिछले साल जुलाई से पहले कीमत 155 रुपये थी। कीमतों में बढ़ेतरी के बाद कीमत 189 रुपये तक दी गई थी और अब इसे बंद कर दिया गया है। इनमें से 189 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता था और इसमें कुल 2GB हाई-स्पीड देता मिलता था। प्लान में अनलमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री SMS का बेनिफिट भी दिया जाता था।
Jio ने 189 रुपये और 479 रुपये के प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी ने इन्हें अपनी वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है। प्लान बंद किए जाने की इस जानकारी को सबसे पहले टेलीकॉमटॉक द्वारा शेयर किया गया था। 189 रुपये के प्लान की पिछले साल जुलाई से पहले कीमत 155 रुपये थी। कीमतों में बढ़ेतरी के बाद कीमत 189 रुपये तक दी गई थी और अब इसे बंद कर दिया गया है। इनमें से 189 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता था और इसमें कुल 2GB हाई-स्पीड देता मिलता था। प्लान में अनलमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री SMS का बेनिफिट भी दिया जाता था।
More Stories
इम्पोर्टेड EV पर टैक्स में छूट के लिए EV चार्जिंग में इनवेस्टमेंट का नहीं मिलेगा फायदा!
भारत 5G विस्तार में यूरोप से आगे, डाउनलोड स्पीड चीन और जापान से ज्यादा!
Maruti Suzuki के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल e Vitara की रेंज होगी लगभग 500 किलोमीटर