Jio का 5G नेटवर्क 26GHz बैंड या mmWave फ्रीक्वेंसी में भारत के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉन्च हुआ है। Jio उन एंटरप्राइजेज को 26GHz बैंड 5जी सर्विस भी प्रदान करेगा, जिन्हें डिमांड के आधार पर इसकी जरूरत है। Reliance Jio ने पहले कंफर्म किया था कि उसने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) द्वारा तय न्यूनतम रोलआउट ऑब्लिगेशन (MRO) को पूरा करने के लिए सभी टेलीकॉम सर्किल में mmWave 5G लॉन्च किया है।