Jio Prepaid Recharge : 899 रुपये के रिचार्ज पर Jio दे रही 700 रुपये के ‘गिफ्ट’, जानें ऑफर

जियो ने ‘जियो एनिवर्सरी ऑफर’ पेश किया है। 899, 999 और 3599 रुपये के प्रीपेड प्‍लान पर ऑफर मिलेगा। 700 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। इनमें 175 रुपये की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स का सब्‍सक्र‍िप्‍शन और 10 GB डेटा शामिल है। जोमैटो की 3 महीने की गोल्ड मेंबरशिप दी जाएगी। आजियो पर 2999 रुपये से ज्‍यादा खरीदारी करने पर 500 रुपये AJIO वाउचर मिलेंगे। ऑफर के लिए 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज कराना है।

Related Post