JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ

जियो प्लेटफॉर्मेंस ने अपना रिवॉर्ड कॉइन JioCoin के नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पॉलिगन ब्लॉकचेन नेटवर्क के साथ भागीदारी के तहत लॉन्च किया है। जियो ने इसे अपने वेब ब्राउजर JioSphere के साथ जोड़कर लॉन्च किया है। जो यूजर JioSphere वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करेंगे उन्हें JioCoin के रूप में रिवॉर्ड पॉइंट कमाने का मौका मिलेगा। जिन्हें बाद में जियो के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।