इसकी योजना इलेक्ट्रिक कारों और इलेक्ट्रिक ट्रकों के साथ एक फुल EV कंपनी बनाने की है। देश में JSW Group के पास MG Motor में लगभग 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी MG Motor का मालिकाना हक रखने वाली चीन की SAIC से ली गई थी। वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Vinfast भी जल्द भारत में बिजनेस शुरू कर सकती है।
JSW ग्रुप लॉन्च कर सकता है EV के लिए अपना ब्रांड, चाइनीज कंपनियों से टाई-अप की कोशिश
Leave a Comment
Related Post