पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (Darjeeling) को ऐसे ही पहाड़ों की रानी नहीं कहा जाता है। यहां के प्राकृतिक नजारें हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं। इतना ही नहीं अगर फिल्मों की बात की जाए तो यह जगह फिल्मों की शूटिंग के लिए भी लोकप्रिय रही है। अगर ये भी कहा जाए कि दार्जलिंग पर बॉलीवुड फिदा है तो शायद यह कहना गलत नहीं होगा।
कई फिल्मों की हुई है शूटिंग
यहां अभी तक दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। चाहे ”मैं हूं ना” की बात की जाए या ‘बर्फी’, ‘यारियां’ या फिर ‘जग्गा जासूस’ हर कहीं दार्जिलिंग ने फिल्मों में अपनी अलग छाप छोड़ी है। ऐसे ही अगर पुरानी फिल्मों की बात की जाए तो राजेंद्र कुमार और सायरा बानो की फिल्म ‘झुक गया आसामान’ में यहां के अलग ही नजारे देखे जा सकते हैं। सबसे ज्यादा जिस फिल्म की वजह से लोग दार्जिलिंग को जानते हैं वो है फिल्म ‘आराधना’ जिसमें राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर का ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ का गाना सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा। गाने में टॉय ट्रेन के साथ दार्जिलिंग की वादियों के दीदार होते हैं।

भाप के इंजन से चलने वाली ट्रेन को नहीं किया जा सकता अनदेखा
ट्रेन की बात की जाए तो यहां के उस भाप के इंजन से चलने वाली ट्रेन को अनदेखा नहीं किया जा सकता है जिसने फिल्मों को लेकर सैलानियों के दिल को जीता है। हम बात कर रहे हैं दार्जिलिंग हिमालयन ट्रेन की जिसे टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है। यह पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलने वाली एक छोटी लाइन की रेलवे प्रणाली है।
यूनेस्को ने विश्व धरोहर में किया शामिल
यूनेस्को ने साल 1999 में दार्जिलिंग हिमालय रेलवे को विश्व धरोहर का दर्जा दिया था। भाप इंजन से चलने वाली ये ट्रेन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसका निर्माण 1879 से लेकर 1881 के बीच किया गया था। इस रेलवे लाइन की कुल लंबाई 78 किलोमीटर है जिसमें 13 स्टेशन पड़ते हैं। इस टॉय ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
More Stories
इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में BYD ने Elon Musk की टेस्ला को पीछे छोड़ा
POCO का सस्ता फोन POCO C71 चमकदार गोल्ड डिजाइन में दिखा, 4 अप्रैल को होगा लॉन्च!
Motorola Edge (2024) vs Edge Plus (2023): पावरफुल फीचर्स के साथ Edge Plus (2023) आज भी है बेस्ट? जानें