Kodak ने अपना नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर Luma 500 FHD Ultra Smart Pico Projector ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्टर उन लोगों के लिए है जो घर के अंदर ही नहीं, बाहर भी मूवी नाइट्स का मजा लेना चाहते हैं – चाहे गार्डन हो या किसी पहाड़ की वादियों में ग्लैम्पिंग सेटअप। Kodak Luma 500 की कीमत $699.99 (करीब 59,300 रुपये) रखी गई है और यह फिलहाल Amazon यूएस पर सेल के लिए उपलब्ध है।
- Editor in विविध
Kodak Luma 500: हथेली के साइज का प्रोजेक्टर 150-इंच साइज में दिखाएगा मूवी! इस कीमत में हुआ लॉन्च
Leave a Comment
Related Post