Latest OTT Release This Week: 'हिसाब बराबर', 'स्वीट ड्रीम्ज', 'दि नाइट एजेंट' जैसी फिल्में इस हफ्ते देखें यहां!

जनवरी का यह आखिरी वीकेंड है। साथ ही गणतंत्र दिवस का मौका भी है। आप भी खोज रहे होंगे कि ओटीटी पर कोई बढ़िया सी सीरीज या फिल्म देखने को मिल जाए। Amazon Prime Video से लेकर Disney Hotstar तक ने इस हफ्ते कई मनोरंजक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की हैं। इनमें हिसाब बराबर, सिवारापल्ली, स्वीट ड्रीम्ज जैसी फिल्में शामिल हैं।