Lava ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Yuva Star 2 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया गया है, लेकिन इसमें कुछ अच्छे स्पेसिफिकेशन्स देने की कोशिश की गई है। Lava Yuva Star 2 की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। यह सिर्फ एक वेरिएंट में आता है, 4GB RAM (4GB वर्चुअल RAM के साथ) और 64GB स्टोरेज। फोन दो कलर ऑप्शन – Radiant Black और Sparkling Ivory में मिलेगा। डिवाइस की बिक्री भारतभर के रिटेल स्टोर्स पर 1 मई से शुरू हो चुकी है। ब्रांड की तरफ से यूजर्स को Free Service@Home की सुविधा भी दी जा रही है।
- Editor in विविध
Lava ने लॉन्च किया 4GB रैम, 5000mAh बैटरी वाला Yuva Star 2 स्मार्टफोन, कीमत Rs 6499
Leave a Comment
Related Post