Lava की एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को जनवरी में लॉन्च किया था। स्मार्टवॉच में एक मॉडर्न डिजाइन है। यह AMOLED डिस्प्ले से लैस है और कई एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है। इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है। Lava की इस फीचरफुल स्मार्टवॉच को अब डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका है।