Lava Shark 5G की कीमत होगी 10 हजार से कम, भारत में होगा 23 मई को लॉन्च

Lava ने ऑफिशियल स्तर पर फोन की लॉन्च तारीख के साथ-साथ Lava Shark 5G के फीचर्स को भी टीज किया है। Lava Shark 5G भारत में 23 मई को लॉन्च होगा, जिसका खुलासा कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में किया है। दावा किया गया है कि इसका AnTuTu स्कोर 4,00,000 से ज्यादा है। फोन LPDDR4X रैम का सपोर्ट करेगा और भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।